बिहार पुलिस पर एक बार फिर से लापरवाही का आरोप लगा है। पुलिस जिलों के वरीय पुलिस अधीक्षक एवं पुलिस अधीक्षक को भेजे गए पत्र में 32 जिलों के 155 थानों के सीसीटीवी कैमरों में गड़बड़ी की बात सामने आई है। जिसके बाद पुलिस उप महानिरीक्षक, राज्य अपराध अभिलेख ब्यूरो ने संबंधित जिले के एसएसपी एवं एसपी को इसके लिए दोषी पुलिस पदाधिकारियों एवं कर्मियों पर कार्रवाई करने को कहा है।
दरअसल, जांच में जिले के 155 थानों में सीसीटीवी कैमरों का सही से संचालन नहीं होने की बात सामने आई है। साथ ही कई कैमरें छेड़छाड़ किए जाने से भी बंद पाए गए। जिसके बाद पुलिस मुख्यालय ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई करने का निर्देश दिया है। साथ ही जांच रिपोर्ट के बाद दोषी पुलिस अधिकारी व कर्मियों पर कार्रवाई के निर्देश भी दिए हैं।
बताया जा रहा कि जांच में कैमरे से छेड़छाड़ की भी आशंका जताई जा रही है। साथ ही कैमरे के साथ छेड़छाड़ करने पर शॉर्ट शर्किट की भी बात सामने आई है। पता चला है कि सीसी कैमरे के संचालन में लगे यूपीएस एवं बैटरी से अतिरिक्त बिजली के तार जोड़कर क्षमता से अधिक भार दे दिया जा रहा है। इससे उनमें शॉर्ट सर्किट हो रहा है। कई थानों के सीसी कैमरे के संचालन में लगे उपकरणों को कबाड़ के बीच में रख दिया गया है। इससे इनका मेंटेनेंस नहीं हो पा रहा है।