बढ़ते कोरोना के संक्रमण को देखते हुए बिहार सरकार ने एक बड़ा निर्णय लिया है। जिसके तहत स्वतंत्रता दिवस के खास अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन भव्य तरीके से नहीं मनाया जाएगा। इस खास मौके पर 15 अगस्त को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार तिरंगा फहराएंगे। लेकिन अतिथियों के आगमन की संख्या काफी सीमित रहेगी।
आम लोगों के एंट्री पर रोक
15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के खास मौके पर देश भर में जम कर लोग आजादी का जश्न मानते है। लेकिन बिहार में इस जश्न का माहौल काफी फीका रहने वाला है। क्योंकि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को ले कर बिहार सरकार ने 15 अगस्त को गांधी मैदान में आयोजित कार्येक्रम में आम लोगों की एंट्री पर रोक लगा दिया है। साथ ही दूसरे राज्यों से मेहमानों को आमंत्रित नहीं किया जाएगा। इस खास मौके पर गिने-चुने लोग ही शामिल हो पाएंगे।
सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर भी रोक
इस बात की सूचना सचिवालय कैबिनेट के द्वारा सर्कुलर जारी की गई, जिसके मुताबिक 75वें स्वतंत्रता दिवस पर कोरोना के कारण इस दिवस को बड़े कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। इसके साथ ही सर्कुलर में यह भी लिखा है कि पटना के अलावा किसी भी जगहों पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा। गांधी मैदान में होने वाले कार्यक्रम की बात करे तो सीएम नीतीश कुमार15 अगस्त को राष्ट्रीय ध्वज फहराएंगे। वही गांधी मैदान में NCC कैडेट्स परेड का आयोजन होगा।