बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज एक बार फिर से कई मुद्दों को लेकर केंद्र सरकार को अपने निशाने पर लिया। पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह के बयानों पर नोटिस लेने से इनकार किया। दरअसल आज कर्पूरी ठाकुर पुण्यतिथि पर आयोजित एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शामिल होने पहुंचे थे। कार्यक्रम के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए उन्होंने अडानी, बाबा बागेश्वर और बीबीसी पर छापेमारी के मुद्दे पर केंद्र सरकार को जमकर खरी-खोंटी सुनाई।
मांझी का पुत्रमोह, बेटे को बनाना चाहते हैं CM, तेजस्वी से कर दी तुलना
अडानी पर चर्चा से भाग रही सरकार
उद्योगपति गौतम अडानी के मुद्दे पर सदन में चर्चा ना किए जाने को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने केंद्र सरकार पर सवाल खड़ा किया। उन्होंने कहा कि यदि विपक्ष सदन के अंदर चर्चा चाहता है तो चर्चा होनी चाहिए। सदन के अंदर सवाल पूछना सबका अधिकार है। उन्होंने कहा कि जब हम अटल बिहारी वाजपेई के नेतृत्व में सरकार में थे तब सदन के अंदर किसी विषय को लेकर चर्चा की मांग होती थी तो हम लोग चर्चा भी करते थे और उसमें हिस्सा भी लेते थे। लेकिन अब ऐसा नहीं है। अडानी मामले में चर्चा करने से सरकर भाग रही है। इससे साफ पता चलता है कि स्थिति कैसी है और किस तरह का लगाओ सरकार को अडानी से है।
BBC रेड पर नीतीश की प्रतिक्रिया
बीबीसी के दफ्तर में हुए इनकम टैक्स की रेड को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि मैं समाधान यात्रा पर था उस दौरान ही मैंने रेड की खबर देखी थी । बीबीसी का ऑफिस पूरे दुनिया भर में है। लेकिन अब उनके द्वारा कुछ लिखा जाता है तो इस तरह की करवाई होती है।इससे साफ समझ में आ रहा है कि देश में के चल रहा है। इस तरह से कार्रवाई किया जाना गलत है। उन्होंने कहा कि मेरे खिलाफ भी बहुत सी खबरें नेगेटिव चलती है लेकिन मैं उस पर ध्यान नहीं देता हूँ।
जनता देगी जवाब
बागेश्वर बाबा द्वारा हिंदू राष्ट्र बनाए जाने की मांग को लेकर भी सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि ऐसा संभव इस देश में नहीं है। क्योंकि इस देश में सभी धर्मों के लोग रहते हैं। हमारा मानना है कि यह देश राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों से ही आगे बढ़ सकता है। राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के विचारों को ही लोगों को सुनना चाहिए और किसी के विचार को नहीं सुनना चाहिए। यदि कोई इस तरह की बात करता है या करने की जुगत में है तो समझ लेना चाहिए कि वो कुछ उल्टा पुल्टा करने के चक्कर में है। वो देश को खत्म करना चाहता है। कुछ लोगों को जब काम करने का मौका मिला है तो वो बेकार की बातों में उलझे हुए हैं। लोकसभा चुनाव में जनता इन सब बातों का जवाब देगी।
सुधाकर पर अभी भी नोटिस नहीं लेते नीतीश
पूर्व कृषि मंत्री सुधाकर सिंह का तेवर दिन प्रतिदिन और उग्र होता जा रहा है। बीते दिन को उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर गुंडों की सरकार चलाने का आरोप लगाया था। जिसे लेकर नीतीश कुमार ने एक बार फिर नोटिस ना लिए जाने की बात कही है। उन्होंने कहा कि मैं इन सब बातों पर ध्यान नहीं देता हूँ। हमारी सरकार ने समर्पित होकर किसानों के लिए काम किया है। समाधान यात्रा के दौरान भी कई किसानों से मिल कर उनकी समस्यायों को सुना है। इसलिए जिसे जो बोलना है बोलता रहे।