आम आदमी पार्टी के नेता आतिशी ने दावा किया है कि आने वाले दिनों में दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगेगा। आतिशी ने कहा कि उन्हें सूत्रों से पता चला है कि केंद्र की सरकार दिल्ली में राष्ट्रपति शासन लगाने वाली है, पिछले कुछ दिनों में इसके कई संकेत भी मिले है। आतिशी ने राष्ट्रपति शासन लगाने के पांच संकेत गिनाए है।
लोकसभा चुनाव में भी प्रशांत किशोर की एंट्री, उम्मीदवार महाराजगंज से तैयार!
आतिशी ने राष्ट्रपति शासन लगाने के दिए पांच संकेत
शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान आतिशी ने कहा कि दिल्ली की चुनी हुई सरकार के खिलाफ बहुत बड़ा राजनीतिक साजिश रचा जा रहा है इसके कई संकेत कुछ दिनों से देखने को मिल रहे है अफसरों की पोस्टिंग नहीं हो रही है, दूसरी बात दिल्ली के कई विभाग में अफसरों के कई पोस्ट खाली है लेकिन तैनाती नहीं की जा रही है। तीसरी बात, एलजी साहब पिछले एक सप्ताह से गृहमंत्रालय को बिना किसी कारण बार-बार चिट्ठी लिख रहे हैं। कहते हैं कि मंत्री मीटिंग में नहीं आ रहे हैं। चौथा, दिल्ली सरकार में तैनात अफसरों ने आदर्श आचार संहिता का हवाला देकर बैठकों में शामिल होने बंद कर दिया है। आखिरी चीज, 20 साल पुराने केस का बहाना देकर दिल्ली के मुख्यमंत्री के निजी सचिव को बर्खास्त कर दिया गया है।
आतिशी ने कहा कि दिलली में भाजपा चुनाव नहीं जीत सकती इसलिए साजिश के तहत सरकार गिराने की कोशिश कर रही है, साजिश के तहत केजरीवाल को जेल में डाल दिया गया है क्योंकि केंद्र सरकार जानती है कि दिल्ली के लोग बीजेपी को पसंद करते है और आम आदमी पार्टी को ही वोट देंगे, इसलिए चुनी हुई सरकार को गिराने की कोशिश में केंद्र सरकार जुटी हुई है।