बिहार विधानसभा के बजट सत्र की आज 12वीं बैठक होने वाली है। आज एक बार फिर से विधानसभा में हंगामें के आसार दिख रहे हैं। दरअसल आज विधानसभा में मध निषेध और निबंधन विभाग का बजट अनुदान मांग पेश किया जाना है। वहीं विपक्ष की तरफ से सरकार को शराबबंदी के मुद्दे पर घेरने की पूरी तैयारी की गई है। शराबबंदी को लेकर विपक्ष में बैठी भाजपा द्वारा हंगामा किए जाने के पुरे आसार हैं।
भोजपुरी में सेंसर बोर्ड बनाने की मांग, विधान परिषद में RJD MLC ने उठाया मुद्दा
शराबबंदी को लेकर हंगामा होने के आसार
दरअसल, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार शराबबंदी कानून को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धियों में से एक मानते हैं। वहीं बिहार सरकार द्वारा इस कानून को सफल बनाने के लिए अरबों रुपये खर्च किए जा रहे हैं। लेकिन इसके बावजूद भी इस कानून की जमीनी हकीकत समय-समय पत्र सामने आ ही जाती है। जिसे लेकर बिहार सरकार की जमकर फजीहत भी होती है। इन सब के बीच आज विधानसभा में एक ओर मध निषेध और निबंधन विभाग का बजट अनुदान मांग पेश किया जाना है। वहीं दूसरी ओर भाजपा मध निषेध विभाग में कटौती प्रस्ताव पेश करने की तैयारी में है। जिसे लेकर सदन के अंदर हंगामा होना निश्चित हैं। भाजपा शराबबंदी को लेकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन भी कर सकती है।