[Team Insider]: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के लंबे समय से प्रधान सचिव रहे चंचल कुमार (Bihar Cadre IAS Chanchal Kumar) केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाएंगे। वह नेशनल हाईवे व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी बनेंगे। सड़क परिवहन मंत्रालय में एडीशनल सेक्रेट्री रैंक स्तर के होंगे। केंद्र सरकार की नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमिटी ने स्वीकृति दे दी है।
बता दें, नेशनल हाईवे एंड इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी के पद पर बिहार कैडर के तेजतर्रार और कड़क अफसर केशव कुमार पाठक (के.के पाठक) पदस्थापित थे। लेकिन के.के पाठक के प्रतिनियुक्ति वापस बिहार में हो गई है। उनके बाद से यह पद खाली हो गई थी। उसी खाली पद को एक बार फिर से केंद्र सरकार ने सीएम नीतीश के प्रधान सचिव चंचल कुमार को यह जिम्मेदारी दी है।
केंद्र की सरकार ने 18 जनवरी को नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है। केंद्र की नियुक्ति संबंधी कैबिनेट कमेटी ने कुल 13 आईएएस अफसरों को केंद्र के मंत्रालयों में नियुक्ति के लिए अप्रूव किया है। केशव किशोर पाठक को नेशनल हाईवे व इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन के एमडी के पद से वापस बिहार लौटने के बाद नीतीश सरकार ने मद्य निषेध विभाग का प्रधान सचिव बनाया है। बता दें आईएएस अफसर चंचल कुमार 1992 बैच के बिहार कैडर के अफसर हैं। कुछ समय पहले से ही वे बिहार से केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर जाने को लेकर प्रयासरत थे। केंद्र से हरी झंडी मिलने के बाद अब बिहार की सरकार जल्द ही उन्हें यहां से विरमित करेगी।