लोकसभा चुनाव को लेकर हर जिले में प्रशासनिक मुस्तैदी जोर पकड़ रही है। इस बीच बिहार में खगड़िया पुलिस पूरी तरह से एक्शन मोड में आ गई है। फरार वारंटियों के गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने छापेमारी अभियान चलाया हुआ है। साथ ही निष्पक्ष, भय मुक्त एवं शांतिपूर्ण माहौल में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए पुलिस द्वारा विभिन्न थाना क्षेत्र में युद्ध स्तर पर वाहन चेकिंग अभियान चला रही है। एसपी चंदन कुमार कुशवाहा ने बताया कि वोटरों को धमकाने वाले और अफवाह फैलाने वालों को गिरफ्तार कर सीधे जेल भेजा जाएगा।
उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया पर धार्मिक भावना को भड़काने वाले, भड़काऊ टिप्पणी करने वालों की पुलिस की सोशल मीडिया सेल सख्ती से निगरानी कर रही है। उन्होंने सी-विजिल एप के विषय में जानकारी देते हुए कहा कि चुनाव घोषणा की तिथि से ही सी-विजिल एप सक्रिय हो जाता है। इस एप का उपयोग कर आप चुनाव संबंधी गैर कानूनी गतिविधियों और आदर्श आचार संहिता के उल्लंघन की रिपोर्ट कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि खगड़िया पुलिस सख्ती से आदर्श आचार संहिता के पालन करा रही है। आचार संहिता उल्लंघन के मामले में अब तक 6 कांड दर्ज किए गए हैं। उन्होंने बताया कि आचार संहिता उलंघन के और भी जो मामले सामने आएंगे, उसमें विधि सम्मत कार्रवाई कर आरोप पत्र समर्पित किए जाएंगे।