सारण लोकसभा सीट (Saran Loksabha Seat) पर राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बेटी रोहिणी आचार्य चुनावी मैदान में उतरीं हैं। उनके सामने बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी हैं। माना जा रहा है कि दोनों कैंडिडेट के बीच चुनावी मुकाबला कड़ी टक्कर का होगा। INDI गठबंधन के लिए प्रतिष्ठा की सीट बन चुके सारण लोकसभा क्षेत्र में यादव लैंड के रूप में चर्चित परसा विधानसभा से पूर्व विधायक राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के समधि चंद्रिका राय ने एनडीए उम्मीदवार निवर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी के समर्थन में आ गए हैं।
रोहिणी आचार्य पैराशूट प्रत्याशी
सारण लोकसभा क्षेत्र के दरियापुर में एनडीए कार्यकर्ता सम्मलेन में चंद्रिका राय ने लालू परिवार पर जमकर हमला बोला है। सभा को संबोधित करते हुए लालू प्रसाद यादव के समधी चंद्रिका राय ने रोहिणी आचार्य को पैराशूट से उतरी प्रत्याशी बताया। उन्होंने आगे कहा कि पीएम मोदी के आगे कोई नहीं टिकेगा। इस दौरान चंद्रिका राय ने बीजेपी प्रत्याशी राजीव प्रताप रूडी को बड़े अंतर से जीत दिलाने के लिए कार्यकर्ता सम्मलेन का आयोजन किया। इस कार्यक्रम में बीजेपी प्रत्याशी मौजूदा सांसद राजीव प्रताप रूडी का उन्होंने स्वागत किया। इस बार वह सारण में लगातार तीसरी बार कमल खिलाने के लिए कार्यकर्ताओं को उत्साहित किया।
‘कैमरे में कैद है अशोक महतो के कारनामे…मुंगेर मे आतंकवाद को चलाना… और भी बहुत कुछ…..’
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की पुत्री रोहिणी आचार्य के चुनावी मैदान में उतरने के बाद सारण लोकसभा क्षेत्र पर पूरे देश की निगाहें हैं। चंद्रिका राय बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय दरोगा राय के पुत्र है और लालू प्रसाद यादव के समधी भी है हालांकि पारिवारिक विवाद के कारण अभी राहे जुदा है। हम आपको बता दें कि 2019 के लोकसभा चुनाव में राजीव प्रताप रूडी के खिलाफ राजद के उम्मीदवार के तौर पर चंद्रिका राय खम ठोक चुके हैं लेकिन बदलते राजनीतिक हालात के बीच अब चंद्रिका राय राजीव प्रताप रूडी के लिए वोट मांग रहे हैं।