बढ़ती गर्मी को ध्यान में रखते हुए पटना के सभी सरकारी स्कूलों के टाइमिंग में बदलाव कर दिया गया है। आज से सभी सरकारी स्कूल मॉर्निंग शिफ्ट में चलेंगे। शिक्षा विभाग के फैसले के बाद सरकारी स्कूलों की टाइमिंग सुबह 6:30 बजे से दिन में 11:30 बजे तक कर दी गई है। राजधानी पटना में आज से सभी सरकारी स्कूलों के समय सारणी में बदलाव किया गया है।
बिहार में पोस्टर पॉलिटिक्स हावी, BJP के निशाने पर CM की कुर्सी
जिला शिक्षा पदाधिकारी ने दिया आदेश
पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने आदेश जारी कर 3 अप्रैल से गर्मी की छुट्टी से पहले तक सरकारी स्कूल को सुबह 6:30 से 11:30 तक संचालित करने को कहा है। वहीं मिड डे मील 11:30 बजे करने को कहा है। बता दें कि राज्य भर में बढ़ती गर्मी को लेकर शिक्षा विभाग के तरफ से ये निर्णय लिया गया है। शिक्षा विभाग ने राज्य भर के सरकारी स्कूलों के समय में बदलाव करने को कहा है।
मौसम विभाग के अनुमान के बाद फैसला
बता दें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार पटना का तामपान बढ़ने की बात कही गई है। 6 अप्रैल तक पटना का तापमान 37 डिग्री सेल्सियस होने का अनुमान है। गर्मी के कारण छात्रों को परेशानी ना को इसको ध्यान में रखते हुए शिक्षा विभाग ने स्कूलों को समय बदलने का निर्णय लिया है। जिसके बाद पटना के जिला शिक्षा पदाधिकारी ने स्कूल का संचालन मॉर्निंग शिफ्ट में करने का आदेश दिया है।