लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के लिए अंतिम सातवें चरण का नामांकन कल 7 मई यानी मंगलवार से शुरू होगा। नामांकन सुबह 11 बजे से शाम तीन बजे तक दाखिल किया जा सकेगा। 11 मई को दूसरा शनिवार और 12 मई को रविवार होने के चलते नामांकन नहीं हो सकेगा।पाटलिपुत्र और पटना साहिब संसदीय क्षेत्र में सातवें चरण में 1 जून को वोटिंग होगी। नामांकन की प्रक्रिया 7 से 14 मई तक चलेगी। इसके लिए समाहरणालय पटना और हिन्दी भवन, छज्जुबाग में व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही नामांकन को लेकर ट्रैफिक में कुछ बदलाव किया गया है। ट्रैफिक पुलिस की ओर से रूट चार्ट जारी किया गया है।
यहां रहेगा वन-वे
पटना के दो लोकसभा सीटों के नामांकन के दौरान जेपी. गोलंबर से छज्जुबाग मार्ग वन-वे रहेगा। जेपी गोलंबर से छज्जुबाग की ओर व्यवसायिक वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगी। टीएन बनर्जी रोड में जेपी गोलंबर से छज्जुबाग की ओर वन – वे रहेगा। एसडीओ आवास से छज्जुबाग की ओर गाड़ियों के जाने पर रोक होगी। सिंहा लाइब्रेरी पर किसी भी वाहन को रोका नहीं जा सकता है। यहां से छज्जुबाग के उतर्र तरफ वाहनों के परिचालन पर रोक रहेगा। बुद्धमार्ग से छज्जुबाग होते हुए गांधी मैदान की ओर आने वाले वाहन पुलिस लाइन तिराहा से गोलबंर तिराहा होते हुए गांधी मैदान की तरफ जाया जा सकता है।
‘इतिहास में दर्ज होगा पीएम का नाम…..लोग कहेंगे चायवाले ने खत्म की वंशवाद की प्रथा’
इस दौरान नीजि वाहन को ही जाने की अनुमति होगी। साथ ही आपात सेवा जैसे अग्निशमन, एम्बुलेंस, शव वाहन, मरीजों के वाहन, न्यायिक सेवा से जुड़े वाहन, जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन और अनुमति प्राप्त वाहनों को छूट रहेगी। दस बजे से लेकर नामांकन प्रक्रिया की समाप्ति तक यहीं व्यवस्था रहेगी।