मामला दाउदपुर थाना क्षेत्र के खड़रहिया गांव का है जहां आपसी विवाद को लेकर एक छात्र की हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान खड़रहिया निवासी अशोक सिंह के पुत्र राज राजन कुमार सिंह के रूप में हुई है। राजन सिंह कोलकाता में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था और छुट्टी में अपने गांव आया हुआ था। कल छात्र का इग्जाम था। लेकिन आज 7अक्टूबर को उसकी हत्या कर दी गई।
मना करने पर छात्र की हत्या कर दी
बताते चलें कि बीते दिन राज रंजन सिंह के घर के पास कुछ नशा खोर रोज आकर वहां नशा करते थे। मना करने पर बदमाश घात लगाकर बैठे थे। फिर बदमाशों ने राज रंजन सिंह को घर से जाते हुए रास्ते मैं उनको पकड़ लिया और चाकू से गोद कर हत्या कर दी। युवक के पिता अशोक सिंह ने बताया गांव के ही कुछ लड़के ने उनके बेटे की हत्या की हैं। जो नशा का आदि हो चुके थे और घर के पास बैठकर रोज वहां पर नशा करते थे। जब उनको इस बात से रोका गया तो उन्होंने नाराज होकर अगले दिन राज रंजन सिंह का हत्या कर दी।
यह भी पढ़ें: अमिताभ और रश्मिका की फिल्म ‘गुडबाय’ थियेटर में रिलीज