बुधवार को छपरा नगर निगम की मेयर प्रत्याशी रीना यादव ने एक मेयर प्रत्याशी पर गंभीर आरोप लगाया है। उन्होंने कहा सदियों से चला आ रहा है की पुत्र कुपुत्र हो सकता है पर माता कुमाता नहीं होती। लेकिन छपरा की एक मेयर प्रत्याशी राखी गुप्ता ने चुनाव लड़ने के लिए समाज की नजरों में अपने बेटे की बलि दे दी। रीना यादव ने यह भी कहा कि जनता को अंधेरे और धोखे में रख कर कोई प्रत्याशी चुनाव लड़ना चाहता है तो मैं उसके खिलाफ जनता के लिए कोर्ट तक का दरवाजा खटखटाना हो तो वह भी करूंगी।
कुछ दिनों पहले ही महिला मायेर प्रत्याशी ने अपने संतान की अधूरी डिटेल दी थी
दरअसल पिछले दिनों ही छपरा नगर निगम की महिला मायेर प्रत्याशी ने अपने तीन संतान होने के बावजूद भी हलफनामा में केवल दो संतानों की जांनकारी दी थी। जिसका विरोध करते हुए मेयर प्रत्याशी रीना यादव ने कहा जो पैसो के बल पर अपना नॉमिनेशन करता है, क्या वह नगर निगम में भ्रष्टाचार दूर कर पाएगा।