शुक्रवार को बनियापुर के हरिहरपुर में सूचना एवं प्रोधीगिकी मंत्री इसराईल मंसूरी पहुंचे। उनके पहुंचते ही ग्रामीनों ने उनका भब्य स्वागत किया। इसी बीच मंसूरी ने आरक्षण को लेकर सीधा प्रहार किया। उन्होंने कहा कि पंचायत एवं निकाय चुनाव में अति पिछड़ा का आरक्षण खतम करना चाहती है भाजपा। यह सभी बातें बनियापुर प्रखण्ड के हरिहरपूर गाँव के पूर्व जदयू बुनकर प्रकोष्ठ के प्रदेश महासचिव जावेद अब्बास पप्पू के आवास पर कही गई।
BJP आरक्षण को खत्म करना चाहती है
मंसूरी ने इस मौके पर कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने 2006 से ही पंचायत एवं नगर निकाय चुनाव में अति पिछड़ा समाज को 20% आरक्षण देने काम का किया है। कहा सी आरक्षण को भाजपा साजिश के तहत खत्म करना चाहती है। इस साजिस को महागठबंधन के मुख्या नीतीश कुमार कभी सफल नहीं होने देंगे। इस दौरान JDU के कई कार्यकर्त्ता मौजूद थे, जैसे- जदयू प्रदेश सचिव अल्ताफ आलम राजू, बैजनाथ प्रसाद सिंह विकक्ल, ओमप्रकाश शर्मा,जदयू जिला प्रवक्ता मोहम्मद फिरोज, इम्तेयाज परवेजब, रवि प्रकाश, संजय राम, शिवनारायण सिंह पटेल, रेयाजुद्दीन मंसूरी,वसीम अकरम, सोनू आलम, अनवर मंसूरी, अख्तर हुसैन।