[Team Insider]: संदिग्ध परिस्थिति में आधा दर्जन लोगों की मौत के बाद जिला प्रशासन हरकत में आई है। पुलिस-प्रशासन ने मकेर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर जनता बाजार पर माध्यमिक विद्यालय के पास एक घर में छापेमारी कर शराब की मिनी फैक्ट्री का खुलासा किया है। संचालक मुन्ना महतो को गिरफ्तार किया गया है।
2 दर्जन धंधेबाज किए गए गिरफ्तार
बता दें सारण जिले के अमनौर थाना क्षेत्र अंतर्गत नरसिंह भानपुर गांव में तीन और मकेर के दो लोगों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के बाद हुई है। एसपी सारण संतोष कुमार और डीएम राजेश मीणा के निर्देश पर कई जगहों पर छापेमारी की गई। डीएम-एसपी ने गुरुवार की देर शाम बताया कि सारण और सीवान के कुल चार लोगों की मौत के बाद जिला में अलग-अलग जगहों पर छापेमारी करते हुए दो दर्जन धंधेबाजों को गिरफ्तार किया है। मरने वालों में से दो लोगों का पोस्टमार्टम कराया है। कहा कि जानकारी के अनुसार हार्ट अटैक मौत का कारण है।
अमनौर के डीह इलाके में वीरेंद्र ठाकुर और सम्मत महतो की मौत भी संदिग्ध परिस्तिथियों में हुई है। वीरेंद्र की पत्नी ने प्लास्टिक की एक बोतल दिखाते हुए बताया कि इसी बोतल में रखा हुआ शराब पति ने पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत खराब हुई और मौत हो गई। डीएम और एसपी सारण ने भी शराब पीने से मौत होने से इंकार नहीं किया है।