बीते दिन 17 सितंबर शनिवार को प्रधानमंत्री कौशल केंद्र छपरा में स्थानीय सांसद राजीव प्रताप रूडी के प्रयास से कौशल दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले प्रशिक्षुओं तथा कर्मियों के द्वारा विश्वकर्मा पूजन किया गया। उसके बाद पूर्व में स्किल ट्रेनिंग प्राप्त कर चुके तथा अपने स्किल ट्रेनिंग के बदौलत जीवन यापन कर रहे सैकड़ों युवकों तथा युवतियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया गया। साथ ही वर्तमान में प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके प्रशिक्षुओं को ऑफर लेटर भी प्रदान किया गया। इस अवसर पर कौशल केंद्र छपरा के प्रशिक्षुओं के द्वारा रंगा-रंग सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किया गया।
मुख्य अतिथियों ने ये कहा
इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में छपरा नियोजनालय के असिस्टेंट डायरेक्टर अमित कुमार,जिला रोजगार अधिकारी शोभा कुमारी, एम जी एन एफ गार्गी शर्मा,डिस्ट्रिक्ट स्किल्स एक्सपर्ट सुधीर कुमार मौजूद रहे। मुख्य अतिथि ने स्किल प्रशिक्षण से हो रहे परिवर्तन तथा रोजगार के अवसरों एवम प्रशिक्षण के उपरांत कार्य क्षेत्र में लगन से काम करने पर मासिक आय निरंतर बढ़ोतरी होगी तथा कार्य क्षेत्र में आगे बढ़ने के लिए समय-समय पर और स्किल्स लेने पर बल दिया। साथ ही उन्होंने प्रधानमंत्री कौशल केंद्र द्वारा संचालित कार्यक्रमों की सराहना भी की।
लरनेट स्किल लिमिटेड के ऑपरेशन हेड ने दी ये जानकारी
इस मौके पर लरनेट स्किल लिमिटेड के ऑपरेशन हेड ज्योति प्रकाश सिन्हा ने संस्था द्वारा चलाए गए विभिन्न प्रशिक्षण कार्यक्रमों में प्रशिक्षित युवाओं एवम युवतियों के बारे में बताया। इस कार्यक्रम में पर छपरा के जोनल हेड निखिल कुमार, एम.आई.एस को-ऑर्डिनेटर मयंक कुमार,छपरा केंद्र से श्री राजेश पांडेय,प्रेम कुमार,नेहा कुमारी गुप्ता सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित हुए।