छपरा में महापर्व छठ में घाटों की सफाई एवं समतलीकरण को लेकर छपरा विधायक डॉ सी एन गुप्ता ने शहर के सरयू नदी किनारे कई घाटों का निरीक्षण किया। उन्होंने सोनारपट्टी घाट,साहेबगंज घाट,रूपगंज घाट, सीढ़ी घाट, रावल टोला घाट,राजेंद्र सरोवर घाट, रिविलगंज घाट,नाथ बाबा घाट समेत अन्य घाटों का भी निरीक्षण किया। साथ ही अधूरे कार्य को यथाशीघ्र पूरा करने को लेकर संबंधित पदाधिकारी को निर्देश दिया।
विधायक का निर्देश
निरीक्षण के दौरान विधायक सी एन गुप्ता ने विभिन्न पूजा समिति के साथ-साथ स्थानीय अधिकारियों को असुरक्षित घाटों की घेराबंदी करने का निर्देश दिया ताकि कोई व्रती गहरे पानी में नहीं जा सके। उन्होंने छठ घाटों पर लाइट की व्यवस्था करने को भी कहा। उन्होंने बताया कि इस इलाके में छठ पर्व की काफी मान्यता है। हर घर में पर्व होता है व्रतियों और श्रद्धालुओं को कठिनाई न हो इसके लिए प्रशासनिक पहल जरूरी है। घाट तक जाने वाले रास्तों को दुरूस्त किया जाना आवश्यक है। इस दौरान राजेश फैशन,समाजसेवी राजु कुमार,अरुण राय,पप्पू चौहान,राजकुमार,पंकज कुमार,गौतम जी, भोला साह समेत अन्य लोग उपस्थित थे।