घटना मुफ़्ससिल थाना क्षेत्र के बाजार समिति इलाके में स्थित समय हॉस्पिटल का है। जहां 31 अक्टूबर के दिन नगर थाना क्षेत्र के रौजा मोहल्ला निवासी कन्हैया माँझी के 15 वर्षीय पुत्र प्रिंस कुमार बुखार और सरदर्द की शिकायत के साथ नर्सिंग होम में भर्ती करवाया गया। लेकिन इलाज के दौरान आज गुरूवार को उसकी मौ’त हो गई। मौ’त के बाद परिजनों ने जमकर हंगामा किया और इलाज के लिए लाखों रुपया लेने के बाद भी इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रख सड़क जाम कर दिया और हंगामा करने लगे। हंगामा की सूचना मिलते ही मुफ़्ससिल थाना पुलिस पहुंची।
लेकिन लोग ने नर्सिंग होम के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए सड़क पर आगजनी कर सड़क को जाम कर दिया। लोगों की माने तो मरीज की मौ’त के बाद भी नर्सिंग होम के कर्मचारियों द्वारा उन्हें बरगलाया जा रहा था और मरीज की मौ’त के बाद भी हज़ारों रुपये की दवा और अन्य चीजें मंगवाई गई थी।