छपरा सिवान मुख्य मार्ग पर मुकरेरा के समीप बाइक सवार चार हथियारबंद अपराधियों ने आरबीएल बैंक के मैनेजर से लूट की घटना को अंजाम दिया है। बैंक मैनेजर का नाम राहुल कुमार सिन्हा है जो कि एकमा आरबीएल फींसर्व के मैनेजर हैं। दरअसल राहुल अपने ब्रांच से कार्य खत्म कर छपरा के लिए लौट रहे थे। इसी बीच मुकरेरा वीआईपी चिमनी के समीप रात्रि साढ़े 8 बजे चार हथियार बंद अपराधियों ने उन्हें रोक कर कलेक्शन किया हुआ 50,000 नगद रुपए, अंगूठी, चैन, होंडा का मोटरसाइकिल, मोबाईल तथा बैंक का चाभी छीन लिए और कोपा के तरफ फरार हो गए।
[slide-anything id="119439"]