शराबबंदी वाले राज्य में एक बार फिर जहरीली शराब ने तांडव मचाया है। मामला छपरा का है जिसमे जहरीली शराब पीने से अब तक 11 लोगों की मौ’त हो गई है। यह वारदात सारण जिले के इसुआपुर थाना क्षेत्र की है। बताया जा रहा है कि मशरख और इसुआपुर इलाके में देसी शराब की बड़ी खेप पहुंची थी।इस शराब का सेवन 50 से अधिक लोगों ने किया था। वही गंभीर हालत में 20 से ज्यादा लोग अलग-अलग अस्पतालों में भर्ती हैं। वही अबतक 20 लोगों की मौत की पुष्टि हो गई है। मौ’त के इस खबर से जिला प्रशासन के बीच हड़कंप मच गया है। खबर यह भी है कि मौत के आकड़ों बढ़ सकती है साथ ही घटना के बाद लोगों का आक्रोश भी काफी तेज हो गया है और स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर रखा है।
मृतकों की पहचान
- विचेन्द्र राय पिता नर्सिंग राय ( डोइएला)
- हरेंद्र राम पिता गणेश राम ( मशरख तख़्त)
- रामजी साह पिता गोपाल साह ( मशरख )
- अमित रंजन पिता दीजेंद्र सिन्हा ( डोइला )
- संजय सिंह पिता वकील सिंह ( डोइएला )
- कुणाल सिंह पिता यदु सिंह ( मशरख )
- मुकेश शर्मा पिता बच्चा शर्मा
- मंगल राय पिता गुलराज राय, मशरख
- अजय गिरी 35 पिता सूरज गिरी
- भरत राम (28वर्ष) पिता मोहन राम
- मनोज राम पिता लालबाबू राम
- .मंगल राय,पिता गुलज़ार राय, मशरक
- नासिर हुसैन, पिता शमसुद्दीन, मशरक
- रमेश राम,पिता कन्हैया राम,मशरक
- चन्द्रमा राम,पिता हेमराज राम,मशरक
- .विक्की महतो,पिता सुरेश महतो, मढ़ौरा
- गोविंद राय,घिनावन राय,पचखंडा,मशरख
- ललन राम (55), पिता करीमन राम, मशरख
- प्रेमचंद साह, पिता मुनिलाल साह, रामपुर अटौली, इसुआपुर
- दिनेश ठाकुर, पिता अशर्फी ठाकुर, महुली इसुआपुर