सारण जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बीती देर रात्रि छपरा सदर अस्पताल का औचक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के क्रम में उनके द्वारा ड्यूटी पर मौजूद दो चिकित्सकों के 1 दिन के वेतन को स्थगित किया गया। साथ ही साफ-सफाई व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने के कारण अस्पताल प्रबंधक के 1 दिन का वेतन को भी स्थगित किया गया है।
अस्पताल प्रबंधक से मांगा स्पष्टीकरण
इसके साथ ही निरीक्षण के क्रम में जिला पदाधिकारी के द्वारा अस्पताल के साफ-सफाई के लिए की जा रही व्यवस्था से असंतोष जाहिर करते हुए अस्पताल प्रबंधक से स्पष्टीकरण की मांग किया। वहीं अस्पताल की साफ-सफाई व्यवस्था में तत्काल सुधार लाने का निर्देश दिया। उस दौरान अपने कर्तव्य स्थल पर उपस्थित दो चिकित्सकों के यूनिफॉर्म में नहीं रहने के कारण तथा ड्यूटी रोस्टर संधारित नहीं करने के कारण उनका एक दिन का वेतन स्थगित करने के साथ स्पष्टीकरण की मांग किया गया।
सारी सुवाधाओं को उपलब्ध कराने का दिया निर्देश
इस दौरान जिला पदाधिकारी ने बताया कि राज्य सरकार के द्वारा आम जनों को उच्च स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए सभी आधारभूत सुविधाएं उपलब्ध कराई जा रही है। इस क्रम में लापरवाही बरतने वाले चिकित्सक एवं अस्पताल प्रबंधन पर सख्त अनुशासनिक कार्रवाई की जाएगी। निरीक्षण के दौरान उनके साथ सदर अनुमंडल पदाधिकारी अरुण कुमार सिंह एवं अन्य शामिल रहे। वहीं मौके पर अस्पताल उपाधीक्षक डॉक्टर एसडी सिंह, अस्पताल प्रबंधक व स्वास्थ समिति सदस्य मौजूद रहे।