जिलाधिकारी राजेश मीणा के द्वारा बताया गया कि इस वर्ष विजयादशमी का त्योहार 05 अक्टूबर को मनाये जाने की सूचना है। जिसको लेकर दुर्गा पूजा में लगे पंडालो, आयोजनों, विसर्जन एवं अन्य कार्य 07 अक्टूबर तक पूरा होना है। ताकि नगर निगम चुनाव में किसी तरह की परेशानी ना हो। इन बातों को DM ने मीडिया के बात करने के क्रम में बताया।
लाउडस्पीकर व अन्य चीजों पर भी नियंत्रण आदेश
जिलाधिकारी राजेश ने बतया कि भी पूजा समितियों को आदेशित किया गया है। प्रतिमा स्थापना, प्रतिमा विसजर्न, प्रदूषण नियंत्रण, लाउडस्पीकर सहित पटाखों के उपयोग पर नियंत्रण संबंधी निदेशों का अनुपालन करें। उन्होंने दुर्गा पूजा में लगाए जाने वाले पंडालों, जुलूस, आदि की स्वीकृति प्रदान करने के समय सभी पूजा समितियों को प्रतिमा विसजर्न 07 अक्टूबर तक संपन्न कराने का निदेश दिया गया है।
पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की दी जानकारी
जिलाधिकारी के द्वारा बताया गया कि विशेष शाखा से प्राप्त सूचना के अनुसार जिले में संवेदनशील स्थलों को चिन्हित कर लिया गया है। संवेदनशील स्थलों पर दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति कर दी गयी है। ठीक इसी तरह प्रतिनियुक्त दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों को स्पष्ट निदेश दिया गया है कि वे अपने प्रतिनियुक्ति स्थल पर ही रहें। ताकि किसी प्रकार की परेशानियों का सामना न करना पड़े।
DM की विशेष तैयारी
DM ने सभी अनुमंडल पदाधिकारी को सुरक्षित घाटों पर ही प्रतिमा विसजर्न कराने एवं नावों का परिचालन पूणर्त बंद रखने का निदेर्श दिया गया है। सभी थानाक्षेत्रों में नियमित रुप से पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है। इसके अतिरिक्त सभी थानाध्यक्षों एवं अंचलाधिकारियों को भी गश्ती से संबंधित आवश्यक निर्देश दिया गया है।
यह भी पढ़ें: दुर्गा पूजा की तैयारी को लेकर पटना समेत 5 जिलों में पैरामिलिट्री फोर्स की तैनाती