खबर छपरा की है जहां प्रसव पीड़िता एवं एक युवक की मौ’त हो गई। एक घंटे के अंदर हुई दो मौत से परिजनों ने आक्रोशित रूप ले लिया। साथ ही अस्पताल में तोड़-फोड करना शुरू किया जिससे चिकित्सक और कर्मी अस्पताल छोड़ कर भाग गए।
पहली मौत पर परिजनों का हंगामा
पहली मौत जहां अमनौर थाना क्षेत्र के भलुई गांव निवासी स्वर्गीय दीनानाथ राम के 23 वर्षीय पुत्र राहुल कुमार राम की ऑपरेशन के दौरान हो गई। वहीं दूसरी मौत मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी महेश प्रसाद यादव की पत्नी सविता देवी की हुई है। बताया जा रहा है कि उक्त पॉली क्लिनिक डॉक्टर आरएन तिवारी की है। जो कि मढौरा स्वास्थ्य केंद्र में पोस्टेड बताए जा रहे हैं।
बता दें कि राहुल कुमार की मौत ऑपरेशन के दौरान हो गई, लेकिन चिकित्सक और कर्मी ने इस बात को शाम तक छुपाते रहे। जब परिजन जबरन क्लीनिक के अंदर घुसे तो देखें कि वह पीला पड़ चुका था। तब जाकर एंबुलेंस बुलाकर अस्पताल कर्मियों द्वारा उसे पटना रेफर किए जाने की बात कही गई। लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। इस घटना के बाद मृतक के परिजन आक्रोशित होकर उस क्लीनिक में तोड़फोड़ शुरू कर दिया। जिसके बाद चिकित्सक और अस्पताल कर्मी वहां से भाग गए। तब वहां भर्ती एक महिला की तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई।
उस महिला के द्वारा रंजन पॉली क्लिनिक में एक बच्चे को जन्म दिया गया था। जिसके बाद वह महिला वहां भर्ती थी। हंगामे के करीब आधे घंटे के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ने शुरू हो गई। लेकिन उक्त क्लीनिक में उसके इलाज के लिए वहां कोई मौजूद नहीं था। जिसके कारण परिजन जब तक उसे किसी दूसरे नर्सिंग होम में लेकर जाते तब तक उसकी मौत हो गई। मृत महिला मढौरा थाना क्षेत्र के तेजपुरवा गांव निवासी महेश प्रसाद यादव की पत्नी सविता देवी बताई गई है। इस घटना के बाद उस क्लिनिक में 1 घंटे के अंतराल में दूसरी बार हंगामा हुआ और पथराव हुआ। जिसके बाद अस्पताल के कर्मचारी क्लीनिक में ताला बंद कर भाग गए।