छपरा में आज यानी 8 सितंबर को अखिल भारतीय एवं बिहार ईट निर्माता संघ शाखा द्वारा छपरा के नगरपालिका चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया। साथ ही संघ के अहवाहन पर भारत के सभी जिला मुख्यालयों पर एक ही दिन धरना प्रदर्शन का आयोजन हुआ। प्रदर्शनकारियों ने अपनी मांगों को पूरा करने के लिए बिहार सरकार एवं भारत सरकार से गुहार लगाई।
संघ की सूत्री मांग
वही बिहार ईट निर्माता संघ की कुछ सूत्री मांग है जिसको ले कर यह धरना प्रदर्शन किया गया। सूत्री मांगों में कोयले के दामों में बढ़ोतरी, ईट पर GST, ईट का सरकारी कामों में बढ़ोतरी सहित अन्य मांग भी शामिल है। साथ ही धरना स्थल पर सारण जिला के सभी ब्लॉक से ईट निर्माता संघ के पदाधिकारियों एवं सक्रिय कार्यकर्ता उपस्थित थे। निर्माताओं ने सैकड़ों की उपस्थिति में अपनी मांग को रखा। साथ ही इस धरना का संचालन उमा शंकर राय ने किया और संबोधन, जिला अध्यक्ष अभय कुमार द्वारा किया गया।
धरना में अन्य ईट निर्माताओं शामिल हुए
इस धरना के दौरान कई ईट निर्माताओं की उपस्थिति थी। उनमे पप्पू कुमार सिंह, कार्यक्रम संयोजक रहे राजेंद्र सिंह, सचिव विश्वबंधु ओझा, उमाशंकर सिंह, मुन्ना राय, सतीश सिंह, जितेंद्र सिंह, विनय शर्मा, जुगलकिशोर सिंह, नगेंद्र तिवारी, शिवनाथ यादव, समेत अन्य लोग सम्मलित हुए।