छपरा पुलिस के हाथ बड़ी कामयाबी लगी है। पुलिस ने छपरा के दरियापुर से 37 किलो चांदी की लुट करने वाले अपराधियों को गिरफ्तार किया है। बता दें कि लूट की घटना को 8 लोगों ने मिल कर अंजाम दिया था। जो अब पुलिस की गिरफ्त में हैं। इस लूट का मास्टरमाइंड एक टेंपू चालक था। लूट के 12 घंटे के अंदर ही पुलिस ने सभी अपराधियों को गिरफ्तार कर घटना उद्भेदन किया। अपराधियों के पास से एक टेम्पू ,बाइक, एक देसी पिस्टल ,दो कारतूस,चाकू, 7 मोबाइल फोन पुलिस ने बरामद किया है। सारण एसपी ने बताया की अपराधियों को पकडने के लिए SIT का गठन किया गया था।
स्वर्ण व्यपारी से हुई थी लूट
छ्परा के मोहन नगर का सवर्ण व्यवसायी जितेंद्र कुमार महाराष्ट्र के कोल्हापुर से 37 किलो चांदी खरीदकर दानापुर ट्रेन से लौटे थे। इसके बाद उन्होंने अपने एक विश्वसनीय टेम्पू चालक को छ्परा से ही दानापुर के लिये बुलाया। पर टेम्पू चालक ने ही लूट की साजिश रच दी। सवर्ण वव्यसायी जैसे ही दानापुर से मानपुर- गड़खा मुख्यपथ मटिहान चौक पहुँचे की पीछे से टेम्पो पर सवार होकर आये अपराधियो ने मिर्च पाउडर डाल कर लूट की घटना को अंजाम दिया। साथ ही विरोध करने पर एक युवक को चाकू से हमला भी किया। व्यवसायी द्वारा सूचना पर कई थाने की पुलिस नाकाबंदी कर जांच में जुट गई, और 12 घण्टे बाद पुलिस को कामयाबी हासिल हुई है।