छपरा के समाहरणालय सारण के सभागार में बैठक की गई। इस बैठक में अनुसूचित जाति के विकास के लिए विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति एवं उपलब्धि को लेकर समीक्षात्मक बैठक का आयोजन किया गया। इस बैठक में राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग, भारत सरकार नई दिल्ली डॉ अंजू बाला की अध्यक्षता में समीक्षा की गई। उक्त बैठक में सारण प्रमंडल अंतर्गत जिला सारण, सीवान एवं गोपालगंज जिले के डीएम,एसपी, डीडीसी, सिविल सर्जन, जिला शिक्षा पदाधिकारी, जिला कल्याण पदाधिकारी, लीड बैंक के प्रतिनिधि एवं संबंधित जिला स्तरीय पदाधिकारी भी मौजूद रहे।
राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग का निर्देश
बैठक के दौरान डॉ मंजू बाला के द्वारा जिलावार अनुसूचित जाति अत्याचार निवारण अधिकार अधिनियम की समीक्षा के तहत शिक्षा विभाग के जरिए विद्यालय में छात्रों के नामांकन एवं छात्रवृत्ति दिए जाने की अद्यतन स्थिति, प्रधानमंत्री आवास योजना, स्वास्थ्य संबंधित योजनाओं की प्रगति, मनरेगा जॉब कार्ड, जननी सुरक्षा योजना,मुद्रा लोन, उज्ज्वला योजना, पोस्ट मैट्रिक छात्रवृत्ति योजना, भूमिहीन परिवारों के लिए आवास हेतु जमीन की उपलब्धता आदि की समीखा की। बैठक को संबोधित करते हुॅं सदस्य द्वारा अनुसूचित जाति समुदाय के व्यक्तियों तक विधि प्रावधान के अनुरूप संचालित लोक कल्याणकारी योजनाओं को ससमय सुलभ कराने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश एवं सुझाव दिया गया। सभी सिविल सर्जन को निर्देश दिया गया कि अनुसूचित जाति समुदाय के बहुल्य क्षेत्रों में सकारात्मक कार्यक्रम आयोजित कर लोगों में जागरूकता लाए।