बिहार में अपराधियों का मनोबल बढ़ता नजर आ रहा है। आए दिन नए कारनामे सामने आ रहे हैं। अपराधियों के नए कारनामे की बानगी छपरा शहर के मुफस्सिल थाना क्षेत्र में देखने को मिला। जहां गैस कटर के माध्यम से सेंट्रल बैंक के एटीएम को काट कर चोरों ने 8 लाख 75 हजार रुपये उड़ा लिए। इस घटना की पूरा करतूत भी CCTV कैमरे में कैद नहीं हो पाई क्योंकि चोरों ने उसे ध्वस्त कर दिया था। लोगों को इस घटना की खबर सुबह में लगी तब पुलिस को जानकारी दी गई। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
ATM के कैमरे, लाइट सब ध्वस्त
इस घटना के बारे में स्थानीय लोगों ने बताया कि ATM में लगे कैमरे, लाइट और सभी चीजों को चोरों ने पूरी तरह से ध्वस्त कर दिया था। इसके साथ ही उन्होंने आराम से इस चोरी की घटना को अंजाम दिया। बैंक के हेड कैशियर गणेश सिंह ने बताया कि इस एटीएम पर गार्ड भी तैनात नहीं थे। स्थानीय लोगों ने यह भी बताया कि यह ATM ओवर ब्रिज के पास स्थित था। वहां लगे स्ट्रीट लाइट भी मौजूद थे लेकिन चालू स्थिति में ना होने के कारण ही चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया।