छपरा के मढ़ौरा हथिसार पंचायत के कुम्हार टोली के ग्रामीणों ने पोल और तार को लेकर बिजली विभाग के खिलाफ गांव में विरोध प्रदर्शन किया। यहां पिछले सात सालों से गांव के लोग बांस पोल के सहारे बिजली जलाने को मजबूर है। गांव वालों का कहना है कि वे लोग पिछले पांच वर्षों से बिजली विभाग के स्थानीय अधिकारियों से लेकर कार्यपालक विद्युत अभियंता और अधीक्षण विद्युत अभियंता सहित विभाग के अन्य अधिकारियों को लिखित और मौखिक शिकायतें लगातार की किंतु उनकी बात को अनसुना कर दिया गया। जिस कारण बेहतर बिजली कनेक्टिविटी के इस दौर में भी इस टोले के दर्जनों लोग बांस के सहारे खींचे गए एलमुनियम के नंगे एक पेज के तार से बिजली जलाने को मजबूर है।
यहां के हर घर में एक ही फेज बिजली आती है और सभी लोग जमीन के नीचे रड आदि गाड़कर अर्थिंग प्राप्त करते हैं और बिजली का उपयोग करते हैं। जिससे हमेशा खतरा होने की संभावना बनी रहती है। ग्रामीण उपेंद्र पंडित, दीनानाथ राम, रघुनाथ पंडित, अजय कुमार राम, हरेंद्र प्रजापति, मुकेश पंडित, बीरेंद्र पंडित, नीलू देवी के साथ-साथ दर्जनों ग्रामीणों की शिकायत है कि बिजली विभाग के अधिकारी यहां के विद्युत उपभोक्ताओं के साथ सौतेला व्यवहार कर रहे हैं। इनकी मांग है कि अविलंब इस टोले तक सही ढंग से बिजली पहुंचाने के लिए आवश्यक पोल गाड़कर कवर वाले केबल तार से सभी उपभोक्ताओं को सुरक्षित कनेक्शन दे।
शिक्षा मंत्री के रवैये पर नीतीश ने उठाया सवाल, जानिए क्या कहा