छपरा जिले में सभी जगहों पर दशहरा पूजा की जोरों शोरों से तैयारी चल रही है। साथ ही कई जगह भिन्न-भिन्न प्रकार के पंडाल बन रहे हैं मूर्तियां बन रही है। ठीक उसी प्रकार जलालपुर प्रखंड के फूटानी बाजार पर एक ऐसा पंडाल बन रहा है जिसको एक शेर का रूप दिया गया है। वहां के स्थानीय लोग और कारीगर से बातचीत में बताया कि लगभग 3 महीने से उस पंडाल के निर्माण में सब लगे हुए हैं। करीब 20 लाख रुपए की लागत से उस पंडाल का निर्माण हो रहा है। जिसको देखने के लिए दूर-दूर से लोग आ रहे है।