शिक्षकों की बात करे तो जहां कलम पकड़ा के छात्रों को ज्ञान की बात सिखाते हैं वही छपरा मांझी थाना क्षेत्र के जयनल पब्लिक स्कूल का यह शिक्षक बच्चों के साथ देसी कट्टा थामे केक कात रहा है और फोटो खिंचवा रहा है। यह मामला मांझी थाना क्षेत्र के शनिचरा बाजार का है जहां अफजल नाम के युवक ने शिक्षक दिवस के अवसर पर छात्रों के साथ देसी कट्टा लहराते हुए केक काटा और शिक्षक दिवस मनाया। शिक्षक का यह कारनामा सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
प्रशासनिक पुष्टि अब तक नहीं
बता दें युवक के इस कारनामा के बाद अब तक मामले की प्रशासनिक पुष्टि नहीं हुई है। पुष्टि होने के बाद युवक पर जल्द ही कार्रवाई होने की संभावना है।
Slide Anything shortcode error: A valid ID has not been provided