काराकाट लोक सभा (Karakat Loksabha Seat) क्षेत्र के नोखा में बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने चुनावी जनसभा को संबोधित किया। उन्होंने काराकाट के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा के लिए वोट मांगा। इस दौरान सीएम नीतीश कुमार ने विपक्ष पर सीधा हमला किया तथा कहा कि विपक्ष के लोग उनकी सरकार में किए गए कार्यों की उपलब्धियां के आधार पर वोट मांग रहे हैं। जबकि उन लोगों को जब मौका मिला तो उन लोगों ने कुछ नहीं किया।
लालू परिवार पर निशाना
सीएम ने लालू प्रसाद यादव पर परिवार के लोगों को आगे बढ़ने का आरोप लगाया तथा कहा कि जब मौका मिला तो पत्नी, फिर बेटी, बेटा को मैदान में उतार दिया। उन्होंने नौकरी के सवाल पर कहा कि बहाली की प्रक्रिया उनके सरकार में पहले से प्रस्तावित थी। जिस समय पर पूरा किया गया। लेकिन घूम-घूम कर नौकरी देने का श्रेय लेने की कोशिश की जा रही है। नीतीश कुमार ने यह भी कहा कि लगभग 8 लाख लोगों को उन्होंने सरकारी नौकरी दिया। इसके अलावा लाखों लोगों को अलग-अलग तरीके से नियोजित भी किया गया है। कार्यक्रम में काराकाट के एनडीए प्रत्याशी उपेंद्र कुशवाहा, मंत्री विजय चौधरी, सहित कई नेता मौजूद रहे।
पोलिंग उपकरणों के साथ मतदान कर्मी बूथ की ओर रवाना, यूपी-नेपाल सीमा पर अलर्ट
बता दें कि काराकाट में एनडीए उम्मीदवार के तौर पर उपेन्द्र कुशवाहा मैदान में हैं, जिन्हें सीपीआई एमएल के राजा राम सिंह टक्कर तो दे ही रहे हैं, इस लड़ाई को त्रिकोणीय बना दिया है पवन सिंह ने जो निर्दलीय मैदान में हैं। वहीं, उपेन्द्र कुशवाहा ने पूरी ताकत झोंक रखी है, लेकिन राजा राम सिंह और पवन सिंह ने उनकी चिंता बढ़ा दी है। बिहार एनडीए के कई बड़े नेता लगातार काराकाट में रहकर उपेन्द्र कुशवाहा के लिए दिन रात चुनावी प्रचार में लगे हुए हैं। एनडीए ने काराकाट सीट को प्रतिष्ठा की सीट बना लिया है और बीजेपी के सदस्य रह चुके पवन सिंह को पार्टी से बाहर निकाल कर बड़ा मैसेज देने की कोशिश भी की है।