पटना : बिहार में बाढ़ की स्थिति देखने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) दरभंगा के लिए रवाना हो गए हैं। नीतीश कुमार दरभंगा में बाढ़ ग्रस्त इलाकों का हवाई सर्वेक्षण करेंगे। बताते चलें कि बाढ़ की वजह से दरभंगा अभी प्रभावित है। हालांकि दरभंगा में नदियों के जलस्तर में काफी कमी आई है। मगर अब भी दरभंगा के 6 प्रखंड बाढ़ की चपेट में है। जिसकी वजह से वहां के लोगों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। लोग ऊंचे स्थान और हाईवे पर शरण लिए हुए हैं। प्रशासन की तरफ से उन्हें खाने-पीने की तमाम चीज उपलब्ध करवाई जा रही हैं।
सेना के फूड पैकेट को भी देखेंगे
बिहार में बाढ़ की वजह से राहत और बचाव कार्य में सेना की भी मदद ली जा रही है। वायु सेना का चॉपर बाढ़ प्रभावित इलाकों में फूड पैकेज ड्रॉप कर रहा है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार इस पैकेजिंग का भी ग्राउंड जीरो से मुआयना करेंगे। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर इलाके के सभी डीएसपी अलर्ट हैं।