बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) निर्माणाधीन एयरपोर्ट का निरीक्षण करने के लिए अचानक पहुंच गए। साथ में बिहार सरकार के मंत्री विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद संजय झा, डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा भी मौजूद रहे। सीएम नीतीश ने कई अधिकारियों को यह निर्देश भी दिए की जो निर्माणाधीन एयरपोर्ट का कार्य चल रहा है, उसे जल्द से जल्द पूरा किया जाए।
दरअसल पटना एयरपोर्ट पर एक नया टर्मिनल बन रहा है। यह मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का ड्रीम प्रोजेक्ट है। इसके कामकाज को देखने के लिए मुख्यमंत्री अचानक पहुंच गए। नीतीश कुमार ने पटना एयरपोर्ट के निर्माण कार्य का बचा हुआ काम जल्द से जल्द पूरा करने का निर्देश दिया। सीएम नीतीश कुमार ने अधिकारियों से यह भी कहा कि जितनी जल्दी हो सके, इस काम को पूरा किया जाए।
पटना एयरपोर्ट पर बन रहे नए टर्मिनल के निर्माण कार्य को भी वह 2025 से पहले कंप्लीट करवाना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने तमाम अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि पैसे की कमी नहीं होगी। बस जल्द से जल्द काम पूरा कीजिए।
आरजेडी के MP, MLA, MLC पहुंच रहे हैं पार्टी कार्यालय… लालू यादव ने बुलाई है बड़ी बैठक
नीतीश कुमार विधानसभा चुनाव से पहले कई सारे निर्माण कार्य को पूरा कर लेना चाहते हैं। इसमें पटना का मेट्रो का काम भी है। वहीं पीएमसीएच का प्रोजेक्ट भी निर्माण अधीन है। इसे एशिया का दूसरा सबसे बड़ा अस्पताल बनाया जाना है। हालांकि इसके पूरा होने में अभी समय लगेगा, लेकिन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हर काम को समय से पहले करवा लेने के लिए प्रतिबद्ध नजर आ रहे हैं।