बिहार के मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से जीआरपी और आरपीएफ ने छापेमारी कर पांच बाल तस्करों को गिरफ्तार किया है। इन तस्करों के कब्जे से 25 बाल मजदूरों को मुक्त कराया गया है, जिनको टाइल्स फैक्ट्री में काम दिलाने के नाम पर कर्नाटक के बंगलोर ले जाया जा रहा था। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद मामले में आगे की कार्रवाई की जाएगी।
राजद विधायक को मिली जान से मारने की धमकी… कॉलर ने कहा- होश ठिकाने लगा देंगे
आरपीएफ प्रभारी मनीष कुमार ने बताया कि पूरे साल में 44 बाल तस्कर गिरफ्तार किये गए हैं और 160 बच्चों को इस साल रेस्क्यू किया गया है। आज बरामद बच्चे सीतामढ़ी, मोतिहारी और मुज़फ़्फ़रपुर के रहने वाले हैं। जिन्हें टाइल्स फैक्ट्री में काम दिलाने के बहाने कर्नाटक के बेंगलुरु ले जाया जा रहा था।
मुक्त कराए गए बच्चों को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (CWC) के हवाले कर दिया गया है. तस्करों की गिरफ्तारी और बच्चों के बचाव को लेकर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है। मनीष कुमार ने आगे बताया कि मामले में बाल तस्करों से पूछताछ की जा रही है और यह पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है कि उनके गिरोह में और कौन-कौन शामिल है। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।