सारण जिला के छपरा खैरा थाना क्षेत्र के खैरा गांव में बच्चों को लेकर कहासुनी से बात इतनी बढ़ गई कि दो पक्षों में हुई जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना के संदर्भ में परिजनों ने बताया कि बच्चों को लेकर कुछ बात की कहासुनी हुई थी। जिसको लेकर दोनों पक्ष के परिजनों में बात बढ़ने लगी और इसी बीच बात इतनी बढ़ गई कि दोनों पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। जिसमें एक दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। घायल लोगों को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से छपरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया ।
जहां चिकित्सकों द्वारा उपचार के बाद घायल मोहम्मद अयूब एवं दूसरा मोहम्मद इमरान मोहम्मद खुर्शीद को बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया गया। वही अन्य घायलों का इलाज छपरा सदर अस्पताल में जारी है। घायल की पहचान खैरा गांव निवासी मोहम्मद हसमुद्दीन, मोहम्मद निजाम, मोहम्मद निहाल, मोहम्मद अरमान, मोहम्मद आलम आफताब आलम के रूप में की गई है। फिलहाल दोनों पक्षों के तरफ से प्राथमिकी की गई है। पुलिस जांच में जुट गई है।
बिहार में एकबार फिर से आवारा कुत्तों का आतंक, दो दर्जन से अधिक लोग घायल