मुजफ्फरपुर: बगैर वीजा भारतीय सीमा में गिरफ्तार चीनी नागरिक ने अंततः एसकेएमसीएच में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। मंगलवार कि सुबह उसकी मौत हो गई है, ऐसा लगता है कि चीनी नागरिक के जख्मों में इंफेक्शन के कारण मौत हो गया। आपको बता दें कि पिछले शुक्रवार की रात उसे केंद्रीय कारा से अस्पताल लाया गया था। एसकेएमसीएच में आपात कक्ष में उपचार के पश्चात उसे वार्ड 6 में स्थानांतरित किया गया था। जहां मंगलवार की सुबह उसने दम तोड़ दिया।
‘पैर पूजा के बाद भी बिहार के साथ पीएम ने किया छलावा…नहीं दिए अहम मंत्रालय’
एसकेएमसीएच कि अधिक्षक डॉं. कुमारी बिभा ने बताया कि गिरफ्तारी के बाद न्यायिक हिरासत में उसने अपनी जान लेने की कोशिश की थी। इस क्रम में उसने अपने चश्मा का शीशा तोड़कर हाइड्रोसील का नस काट लिया था। जख्म की गंभीरता को देखते हुए उसे जेल प्रबंधन की ओर से एसकेएमसीएच स्थानांतरित किया गया था। प्रारंभिक रूप में चिकित्सक द्वारा उसका उपचार अंग्रेजी भाषा के माध्यम से किया था। लेकिन ऐसा लगता है कि अंतःकक्ष में भाषा की समस्या के कारण एक इंटर डॉक्टर जिन्होंने चीन में पढ़ाई की है उनसे बातचीत के दौरान चीनी नागरिक ने बताया था कि उसकी जान को चीन में खतरा है जिसके कारण वह भागकर भारत आ गया है। अपनी जान बचाने के लिए चीन से भाग कर भारत पहुंचने के बावजूद अंततः चीनी नागरिक कि मौत हो गई।
बागमती नदी में डूबने से चार बच्चे की मौ’त, तीन का श’व बरामद, एक की तलाश जारी
आपको बता दें कि ब्रह्मपुरा थाना क्षेत्र में बगैर किसी कागजात के संदिग्ध अवस्था में गिरफ्तार चीनी नागरिक जिसे छानबीन के पश्चात जेल भेज दिया गया था उसने जेल में अपना चश्मा तोड़कर उसके शीशे से आत्महत्या का प्रयास किया था।चीनी नागरिक ली जियाकी का एसकेएमसीएच में विशेषज्ञ चिकित्सक डा. सुशांत कुमार की यूनिट में इलाज चल रहा था। इलाज करने वाले चिकित्सक डा. अशोक कुमार के अनुसार प्रारंभिक इलाज कर वार्ड में भेज दिया गया । ब्रह्मपुरा थानाध्यक्ष सुभाष मुखिया के बयान पर बिना वीजा के भारत में प्रवेश करने के आरोप में उस पर प्राथमिकी दर्ज की गई थी। जांच के दौरान पता चला कि वह नेपाल का वीजा लेकर एक जून को आया था। इसके बाद नेपाल के सीमावर्ती इलाके से बस से भारत में प्रवेश करते हुए मुजफ्फरपुर पहुंच गया। पुलिस ने गुरुवार को उसे कोर्ट के समक्ष पेश किया, जहां से उसे न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया था।जिसकी आज मौत हो गई।