बिहार की चार सीटों पर होने वाले उप चुनाव को लेकर एनडीए और महागठबंधन के नेता लगातार चुनाव प्रचार कर रहे हैं। लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान भी अब एनडीए के प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के लिए रवाना हो गए हैं। आज वह गया जा रहे हैं, जहां बेलागंज में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू प्रत्याशी मनोरमा देवी के पक्ष में चुनावी जनसभा करेंगे।
चुनाव प्रचार पर रवाना होने से पहले पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने तेजस्वी यादव के इस दावे पर कि हम लोग झारखंड में भी सरकार बनाएंगे और चारो विधानसभा उपचुनाव भी जीतेंगे, पर कहा कि लोकसभा में भी दावा कर रहे थे, क्या हुआ। उन्होंने कहा कि जिस तरह से रुझान आ रहे हैं बिहार में चारो उपचुनाव और जहां विधानसभा चुनाव हो रहा है वहां हमारी जीत होगी। चारो सीट पर एनडीए के प्रत्याशी के जीत होगी, इसमें कोई संदेह नहीं है।
बेगूसराय रेल हादसे पर राहुल गांधी ने निकाला ‘अडानी’ कनेक्शन, PM से पूछा ये सवाल
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज रांची में रोड शो कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि हमारे प्रधानमंत्री की यही इच्छा है कि सभी लोगों का विकास हो। उन्होंने स्पष्ट कहा कि प्रधानमंत्री चुनाव में अपनी स्पष्ट तौर पर भूमिका निभाने में विश्वास रखते हैं। उन्होंने कहा कि उनके कुशल नेतृत्व में कई राज्यों में जहां लोग नहीं मानते थे कि भाजपा की सरकार बनेगी वहां भाजपा की सरकार बनी।
गया में चुनावी हुंकार भरेंगे CM नीतीश, ‘हम’ की प्रत्याशी दीपा मांझी के पक्ष में मांगेंगे वोट
उन्होंने कहा कि हमारी सरकार 23 तारीख को झारखंड में भी बनेगी और महाराष्ट्र में भी बनेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री का बिहार में दो बार दौरा होने जा रहा है। 13 तारीख को वह दरभंगा आ रहे हैं और जमुई में आ रहे हैं। उन्होंने कहा कि वह हर जगह जाते हैं और जनता का विश्वास जीते हैं।