तमिलनाडु में बिहारियों की पिटाई पर चिराग पासवान एक बार फिर नीतीश कुमार पर बरसे हैं। एक दिन पहले चिराग पासवान ने बिहार और तमिलनाडु के सीएम के साथ केंद्रीय गृह मंत्री को पत्र लिखकर मामले में आवश्यक कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद शनिवार को पटना पहुंचते ही चिराग पासवान ने नीतीश कुमार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया। उन्होंने कहा कि तमिलनाडु की घटना को बिहार की सरकार तो भ्रामक बता रही है लेकिन सच यह है कि नीतीश कुमार को इतिहास कभी माफ नहीं करेगा।
सुधाकर सिंह के तेवर बरकार, तेजस्वी की भी नहीं सुनेंगे
सीएम नीतीश पर लगाया स्वाथी होने का आरोप
चिराग पासवान ने सीएम नीतीश कुमार पर स्वार्थी होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कल को पीएम बनना होगा तो सभी नेताओं के दरवाजे पर जाएंगे। लेकिन आज बिहारियों को वहां काटा मारा जा रहा है तो उसमें इनका मुंह नहीं खुलता। चिराग ने कहा कि कैसे नीतीश कुमार इस मामले से पल्ला झाड़ सकते हैं जबकि बिहारियों की बदहाली के कारण ही वहीं हैं। कोई बिहारी शौक से तमिलनाडु या दूसरे राज्य नहीं गया। यहां रोजगार के अवसर नहीं मिले, इसलिए मजबूरी में गया है। बिहार आखिर कहीं तो सम्मान से जिएगा।
तेजस्वी के साथ अधिकारियों को भी लताड़ा
इस पूरे मामले में सीएम नीतीश के साथ चिराग पासवान ने डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव और बिहार सरकार के अधिकारियों को भी लताड़ा। उन्होंने कहा कि उपमुख्यमंत्री तमिलनाडु के सीएम के बर्थडे में केक कटवाने चले जाएंगे। लेकिन जब बिहारियों को वहां काटा मारा जा रहा है तो उसमें इनका मुंह नहीं खुलता। आगे चिराग ने कहा कि बिहार सरकार के अधिकारी तो मुख्यमंत्री से भी दो कदम आगे हैं। 2 घंटे में जानकारी देते हैं कि हमारी बात हुई है, यह भ्रामक बात है। अधिकारियों ने कहा और मुख्यमंत्री ने मान लिया। कल को कोई हत्यारा बोलेगा कि मैंने हत्या नहीं की तो बिहार पुलिस उसको मान लेगी क्या?
साथ ही चिराग ने यह भी कहा कि अगर यह पूरा मामला भ्रामक ही है तो भ्रम फैलाने वालों पर क्या कार्रवाई हुई? मेरे पास दर्जनों फोन आए हैं मारपीट के। तो क्या सब झूठ बोल रहे हैं?