जदयू की ओर से लगातार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने की मांग की जा रही है शनिवार को दिल्ली में हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में भी इस प्रस्ताव को पास किया गया है बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, इसको लेकर केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का बयान सामने आया है। चिराग पासवान ने कहा कि यह मांग किसी एक दल का नहीं बल्कि हर राजनीतिक दल बिहार को विशेष राज्य का दर्जा की मांग करता रहा है। इसका पक्षधर लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास भी रही है।
काशी विश्वनाथ मंदिर परिक्षेत्र में अंधाधुंध फायरिंग, सपा नेता की पत्नी समेत तीन को लगी गोली
चिराग ने आगे कहा कि विशेष राज्य के दर्जे पर दबाव की राजनीति नहीं बल्कि सबकी सहमति से बात बनती है। यह विषय नीति आयोग प्रावधान के तहत आता है। पहले प्लानिग कमिशन था उस वक्त कई राज्यों को विशेष राज्य का दर्जा देने का विकल्प था। लेकिन नीति आयोग के प्रावधानों में कोई ऐसा टेक्निकल इश्यू जरूर आ रहे हैं जिससे विशेष राज का दर्जा देने में दिक्कते हो रही है। लेकिन इस विषयों को लेकर हम लोग नया प्रावधान ढूंढेंगे, जनता दल यूनाइटेड की जो मांग रही है उसका पक्षधर हम लोग भी रहे हैं।