केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान (Union Minister Chirag Paswan) ने लोकसभा चुनाव 2024 में विपक्ष पर गलत नैरेटिव सेट करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि इस बार भी लोकसभा चुनाव में विपक्ष ने कई दावे किए, लेकिन असल नतीजे क्या रहे सबने देखा। हमने बिहार में ज्यादातर सीटें जीतीं। मेरी पार्टी ने सभी 5 सीटें जीतीं। उन्होंने कहा कि जनता ने मन बना लिया है कि डबल इंजन सरकार से ही बिहार का विकास हो सकता है। आगामी विधानसभा चुनाव एनडीए सीएम नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ेगी।’
उन्होंने कहा कि विपक्ष ने साम दाम दंड भेद के तहत किसी भी तरह एनडीए (NDA) के प्रत्याशियों को हराने में अपनी पूरी ताकत लगा दी थी। उत्तर प्रदेश में इसका असर भी हुआ। लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास (एलजेपी-आर) के मुखिया चिराग ने कहा कि चुनाव के दौरान विपक्षी पार्टियों ने कभी संविधान तो कभी लोकतंत्र तो कभी आरक्षण को लेकर झूठी अफवाहें फैलाने का काम किया।
चिराग पासवान ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश ने और मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नेतृत्व में बिहार में शानदार सफलता हासिल की है। उन्होंने मोदी और नीतीश को इसके लिए बधाई भी दी। चिराग ने स्पष्ट कि 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव एनडीए के सभी घटक दल साथ मिलकर लड़ेंगे। उन्होंने आगामी बिहार चुनाव में एनडीए की बड़ी जीत का दावा भी किया।
‘2025 में बिहार से खत्म हो जाएगी CM नीतीश कुमार की कहानी!’ जदयू की बैठक पर PK का तंज
बता दें कि लोकसभा चुनाव 2024 में बिहार में एनडीए ने 40 में से 30 सीटों पर जीत हासिल की। इनमें लोजपा रामविलास ने एनडीए के तहत 5 सीटों पर चुनाव लड़ा और सभी पर जीत हासिल की। चिराग पासवान खुद हाजीपुर से सांसद चुने गए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बेहतरीन प्रदर्शन के लिए चिराग को शाबाशी दी और केंद्रीय कैबिनेट में जगह भी मिली।