2024 लोकसभा चुनाव (Loksabha Election 2024) के पांचवें चरण में बिहार के पांच संसदीय क्षेत्रों सीतामढ़ी, मधुबनी, मुजफ्फरपुर, सारण और हाजीपुर (सु) में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान रहा है। इस चरण में पांच सीटों पर चिराग पासवान, रोहिणी आचार्य, राजीव प्रताप रूडी समेत 80 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं। वहीं हाजीपुर सीट से एनडीए प्रत्याशी चिराग पासवान ने मतदाताओं से ज्यादा से ज्यादा वोट करने की अपील की है।
हाजीपुर के समावेशी विकास के लिए मतदान करना जरुरी
चिराग पासवान ने एक वीडियो संदेश के माध्यम से कहा कि ‘आज मैं एनडीए प्रत्याशी के तौर पर हाजीपुर संसदीय क्षेत्र के सभी मतदाताओं से आग्रह करता हूं की हाजीपुर के समावेशी विकास के लिए जरुरी है मतदान करना। मतदान लोकतंत्र की मजबूत कड़ी है। जितना ज्यादा से ज्यादा मतदान होगा हाजीपुर उतना ही सशक्त होगा। अपने नजदीकी मतदान केंद्रों पर आप भी जाएं और अपने साथियों और परिवार के सभी सदस्यों को लेकर जाएं। मतदान के लिए जागरूक करें। आपका एक सही फैसला देश को मजबूत करेगा, विकसित भारत बनाएगा।’
बता दें कि पांच सीट में से हाजीपुर में सबसे अधिक 1972915 मतदाता हैं। हाजीपुर में इस बार मुकाबला लोजपा (आर) अध्यक्ष चिराग पासवान और राजद के शिवचंद्र राम में है। पिछली बार उनके चाचा पशुपतिनाथ पारस जीते थे। इस बार चिराग ने एनडीए से लोजपा के लिए इस सीट को खासतौर पर मांगा। उन्हें बिहार में पांच सीटें मिलीं। चिराग को जातिगत वोट, पीएम मोदी का नाम, भाजपा और जदयू के कैडर वोटों का आसरा है। वहीं, राजद के शिवचंद्र को सामाजिक समीकरणों का सहारा है। वे हाजीपुर से कई बार लड़ चुके हैं। स्थानीय हैं। दो बार राजद से विधायक और मंत्री रहे हैं।