कांग्रेस नेता राहुल गांधी और पार्टी अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे की बिहार में चुनावी दौरे पर लोजपा आर अध्यक्ष चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने निशाना साधा है। पटना हवाई अड्डे पर पत्रकारों से बात करते हुए चिराग पासवान ने कहा कि फाइनली इन लोगों को याद आया। जब हम लोगों ने आईना दिखाया तो इन लोगों को बिहार और बिहारियों की चिंता हुई। सातवें चरण में बिहार के लोगों की सुध लेने की कोशिश की है।
बिहारी की अनदेखी की है कांग्रेस ने
क्या मूर्ख हैं हम लोग, नहीं समझते हैं कि 6 चरण तक बिहार और बिहारी की अनदेखी की है कांग्रेस के लोगों ने। अगर आप लोगों को नहीं जरूरत है तो आखिरी में आने वाले लोगों का समर्थन नहीं करेगी बिहार की जनता। ये कत्तई नहीं होने वाला है। फैसला हो गया है, बिहार की 40 सीटों पर एनडीए की जीत की औपचारिक घोषणा होनी बाकी है। पूरे देश की बात करें तो अब तक हुए 6 चरणों के चुनाव में 350 से ज्यादा सीटों पर परिणाम आ चुके हैं।
चिराग ने इस दौरान तेजस्वी यादव पर निशाना साधा। तेजस्वी यादव द्वारा पीएम मोदी को पत्र लिखे जाने पर प्रतिक्रिया देते हुए चिराग ने कहा कि आरक्षण को लेकर एनडीए के तमाम घटक दल की नीति स्पष्ट है। आरक्षण के नाम पर जनता को डराने का प्रयास सफल नहीं होगा। उन्होंने कहा कि बिहार को डराने का प्रयास जो चल रहा है, वह सफल नहीं होगा। बिहारी डरने वाला नहीं है। भ्रमित करने से काम नहीं चलेगा।
अमित शाह ने Karakat और Sasaram में की जनसभा… बोले- रिपोर्ट आ गई है, फिर पीएम मोदी की सरकार बन रही है
बता दें कि 27 मई को बिहार दौरे पर रहेंगे। एक तरफ जहां पीएम मोदी से लेकर बीजेपी के दिग्गज नेता बीते एक महीने में कई राउंड चुनाव प्रचार कर चुके हैं, तो वहीं कांग्रेस नेता राहुल गांधी करीब 35 दिन बाद बिहार में अपनी दूसरी रैली करने जा रहे हैं। पहली रैली (भागलपुर में) के बाद दूसरी रैली लोकसभा चुनाव के आखिरी चरण में होने जा रही है। राहुल गांधी कल पटना साहिब, पाटलिपुत्र और आरा में चुनावी जनसभा को संबोधित करेंगे। पटना साहिब में कांग्रेस प्रत्याशी अंशुल अभिजीत, पटालिपुत्र में आरजेडी उम्मीदावर मीसा भारती और आरा में माले प्रत्याशी सुदामा प्रसाद के लिए जनसभा करेंगे।