बिहार के सीएम तो नीतीश कुमार है लेकिन 2025 में कौन सीएम बनेगा, इसको लेकर खलबली है। भाजपा के वरिष्ठ नेता अश्विनी चौबे सीएम पद को लेकर मामला उलझा रहे हैं। तो इसमें चिराग पासवान की पार्टी भी कूद गई है। क्या चिराग पासवान बिहार के सीएम हो सकते हैं, इस पर चिराग के पार्टी की ही एनडीए सांसद वीणा सिंह साफगोई से कहती हैं कि उनकी पार्टी का कोई नेता सीएम बनेगा, इससे अधिक खुशी की क्या बात होगी।
मुजफ्फरपुर में दुर्घटनाग्रस्त हुई बस, एक दर्जन से ज्यादा यात्री घायल
चिराग पासवान के सीएम बनने के सवाल पर वीणा सिंह ने कहा कि जनता मालिक है और वो जो चाहे कर सकती है। उनकी पार्टी के नेता अगर सीएम बनते हैं तो इससे अधिक खुशी की क्या बात होगी।
इसके साथ ही वीणा सिंह ने तेजस्वी यादव के एनडीए सरकार की गड़बड़ियां उजागर करने पर पलटवार किया है। वीणा सिंह ने कहा कि तेजस्वी यादव अपना और अपने पिता का राज भूल गए हैं कि बिहार में कैसे जंगलराज था। एनडीए की सरकार में गलती, गुनाह जो करेगा उस पर कार्रवाई होगी। इतना तय है। नीट मामले में लोग गिरफ्तार हो रहे हैं और जो छुपे हैं वो भी गिरफ्तार होंगे।
वहीं चिराग पासवान के सीएम बनने के सवाल पर वीणा सिंह ने कहा कि अभी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हैं और इसको लेकर एनडीए में कोई परेशानी नहीं है।