नीट पेपर लीक (NEET Paper Leak) को लेकर देशभर में बवाल मचा हुआ है। बिहार में कई नेताओं के तार इससे जुड़ रहे हैं। इधर दिल्ली में संसद सत्र के पहले दिन चिराग पासवान संसद पहुंचे। यहां उन्होंने नीट पेपर लीक को लेकर पूछे गए सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। नीट पेपर लीक और विपक्ष द्वारा शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के इस्तीफे की मांग पर चिराग पासवान ने कहा कि सरकार सभी मुद्दों को मजबूती और निष्पक्षता के साथ सदन के पटल पर रखेगी, सरकार के पास छिपाने के लिए कुछ भी नहीं है।
NEET Paper Leak मामले में NSUI का प्रदर्शन… वरुण चौधरी ने कहा- दोबारा कराई जाए परीक्षा
उन्होंने कहा कि पेपर लीक में जो भी दोषी हैं और ग्रेस मार्क्स को लेकर छात्रों की जो भी चिंताएं हैं, उन सभी बातों का ध्यान रखा जाएगा। सरकार इस मामले पर गंभीरता से नजर रख रही है। सभी एजेंसियों को जिम्मेदारी भी दी गई है। छात्रों के हित में सही समय पर जल्द ही फैसला लिया जाएगा। पेपर लीक मामले में तेजस्वी यादव के सहयोगी (पीएस प्रीतम) और गेस्ट हाउस का नाम आने पर चिराग पासवान ने कहा कि ये सारे मामले खुलकर सामने आ रहे हैं। ये जांच का विषय है. सरकार किसी को नहीं बख्शेगी। पेपर लीक मामले में जो भी शामिल होगा उसके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
तेजस्वी, सम्राट, नीतीश, चिराग, और प्रशांत… सबसे जुड़ रहे NEET Scam आरोपी के तार
बता दें कि संसद सत्र सोमवार को शुरू हुआ। नवनिर्वाचित सांसदों ने एक-एक कर लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ ली। शपथ लेने के बाद लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय खाद्य एवं प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान ने पार्टी के पांच सांसदों के शपथ ग्रहण पर कहा कि यह हमारे लिए गर्व की बात है। हमने पांच सीटों पर चुनाव लड़ा और पांचों सीटों पर जीत हासिल की।
NEET Paper Leak : तेजस्वी यादव, सम्राट चौधरी के बाद नीतीश कुमार भी लपेटे में!
उन्होंने कहा कि हमारा स्ट्राइक रेट 100 फीसदी रहा. आज सभी सांसदों ने शपथ ली है। चिराग पासवान ने विपक्ष के साथ मिलकर काम करने को लेकर कहा कि मुझे लगता है कि जो भी मुद्दे जनता से जुड़े हैं, उन्हें अवश्य उठाया जाना चाहिए। लेकिन जो भ्रमित करने वाली बाते हैं, जैसे चुनाव में विपक्ष ने संविधान और आरक्षण को मुद्दा बनाया, ये गलत है।