लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सेट से आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया है। चिराग पासवान (Chirag Paswan) ने हाजीपुर समाहरणालय परिसर स्थित जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह डीएम यशपाल मीणा के समक्ष नामांकन पत्र दाखिल किया। नामांकन के दौरान दिए गए चुनावी हलफनामे में चिराग पासवान की सम्पत्ति का ब्यौरा सामने आया है।
चिराग पासवान के पास 42000 रुपये नगद
चुनावी एफिडेबिट के अनुसार चिराग पासवान के पास 42000 रुपये नगद हैं। इसके अलावा उनके पास टोटल चल संपत्ति 1.66 करोड़ रुपये है। अचल संपत्ति 1.02 करोड़ रुपये है। चिराग पासवान ने तीन बैंकों में कुल 77 लाख 90 हजार 278 रुपये जमा है। जिनमें से नई दिल्ली स्थित केनरा बैंक में 365179, नई दिल्ली स्थित भारतीय स्टेट बैंक में 1425099 और हाजीपुर स्थित भारतीय स्टेट बैंक में 60,00000 रुपये जमा है। सांसद के पास 250 ग्राम गोल्ड है जिसकी कीमत 14 लाख, 40 हजार 599 रुपये बताई गई है।चिराग पासवान के पास 30 लाख की फॉर्च्यूनर कार और पांच लाख रुपये की एक जिप्सी है। चिराग के दोनों कारों की कुल कीमत 35 लाख रुपये है। फॉर्च्यूनर 2014 मॉडल की है तो जिप्सी 2015 मॉडल की है। दोनों कारें दिल्ली में खरीदी गई थीं।
बीटेक सेकेंड सेमेस्टर तक पढ़ाई
चिराग पासवान पर कोई आपराधिक मुकदमा दर्ज नहीं है। सांसद चिराग पासवान ने अपनी शिक्षा के बारे में बताया है कि उन्होंने 12वीं तक की पढ़ाई की है। हलफनामें में उन्होंने बताया है कि वे अपनी बीटेक की पढ़ाई पूरी नहीं कर पाए हैं। झांसी के बुंदेलखंड युनिवर्सिटी स्थित कंप्यूटर इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी से उन्होंने बीटेक सेकेंड सेमेस्टर तक पढ़ाई की है। उन्होंने 10वीं और 12वीं दिल्ली से की है।
बता दें कि लोजपा रामविलास के अध्यक्ष चिराग पासवान ने हाजीपुर लोकसभा सीट से चुनाव लड़ने के लिए आज अपना नामांकन दाखिल कर दिया। नामांकन दाखिल करने से पहले चिराग ने घर पर और मंदिर में पूजा-अर्चना की। मां का आशीर्वाद भी लिया। इसके बाद वह अपने परिवार और समर्थकों के साथ हाजीपुर पहुंचे। यहां हजारों की संख्या में उनके समर्थकों ने उनका स्वागत किया। इस मौके पर चिराग पासवान के साथ उनकी मां और बहन जीजा अरुण भारती के साथ केन्द्र गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय पटना साहेब के सांसद रामकृपाल यादव भी मौजूद रहे। इसके बाद वह हाजीपुर समाहरणालय में नामांकन करने पहुंचे तो वहां भी बड़ी संख्या में समर्थक मौजूद थे।
पिता की सीट से लड़ रहे हैं चुनाव
बता दें कि यह पहली बार है जब चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनाव लड़ रहे हैं। जबकि संसदीय चुनाव में यह उनका तीसरा चुनाव है। इससे पहले दो बार चिराग पासवान जमुई लोकसभा सीट से सांसद रह चुके हैं। इस बार चिराग पासवान ने उस हाजीपुर सीट से खड़ा होने का निर्णय लिया है, जिस पर उनके पिता रामविलास पासवान सांसद रहे हैं। जमुई से चिराग पासवान पहली बार 2014 में सांसद चुने गए थे। इसके बाद 2019 में भी चिराग पासवान ने जमुई सीट पर जीत दर्ज की। इस बार 2024 में चिराग पासवान हाजीपुर सीट से चुनावी मैदान में हैं।