पूरे बिहार में भीषण गर्मी पड़ रही है। मंगलवार को कई जिलों का तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के पार पहुंच गया था। औरंगाबाद में तो तापमान 47 डिग्री से भी अधिक दर्ज किया गया। इस भीषण गर्मी से स्कूलों के साथ-साथ आम जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है। कई जगहों से छात्रों, शिक्षकों और आम लोगों के बीमार होने की खबरें आ रही हैं। अब इसको लेकर लोजपा रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से अपील की है।
चिराग पासवान ने एक्स पर लिखा है कि मैं बिहार सरकार और माननीय मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी का ध्यान आकृष्ट करना चाहता हूं की इस तपती गर्मी में विद्यालय खुले रहने से बच्चों की सेहत पर बुरा प्रभाव पड़ रहा है। आपके सरकारी अधिकारी के तुगलकी फरमान की वजह से बच्चें बेहोश हो रहे हैं। प्रतिदिन अस्पतालों में इलाज चल रहा है। ये कोई अत्याचार से कम नहीं हैं। नैतिकता के आधार पर जरूरी है बच्चों की सेहत का देखभाल करना। मैं बिहार सरकार से मांग करता हूं की इस भीषण गर्मी को ध्यान में रखते हुए विद्यालयों में अवकाश की घोषणा की जाए।
बता दें कि बिहार में भीषण गर्मी के बीच कई जिलों में स्कूलों के छात्र-छात्राओं और यहां तक कि शिक्षकों के भी बेहोश होने की खबरें आ रही हैं। अभिभावक और शिक्षक लगातार शिक्षा विभाग से स्कूल के समय में बदलाव करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन इस ओर केके पाठक ने अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है। बीते 16 मई से स्कूल की टाइमिंग सुबह 6 से दोपहर 12 बजे तक रखी हुई है। सुबह जल्दी स्कूल पहुंचने की हड़बड़ी में बच्चे ठीक से खा पीकर भी नहीं आते। वहीं, दोपहर में तेज धूप में घर पहुंचते समय उनकी तबीयत भी बिगड़ रही है।