केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) में टूट की अटकलें बिहार की राजनीति में भूचाल मचा दिया है। कई दिनों से खबरें चल रही है कि चिराग की पार्टी में कभी टूट हो सकता है। संभव है कि एलजेपीआर के तीन सांसद पार्टी छोड़ सकते हैं। सियासी चर्चाओं के बीच सांसद वीणा देवी ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने अपनी पार्टी में टूट की खबरों को सिरे से खारिज कर दिया है। उन्होंने राष्ट्रीय जनता दल (RJD) पर अफवाह फैलाने का आरोप लगाया है।
आरजेडी फैला रही अफवाह
पटना में पत्रकारों से बात करते हुए वीणा देवी ने कहा कि उनकी पार्टी के तीन सांसदों के टूटने की खबरें पूरी तरह से झूठी हैं। वीणा देवी ने कहा कि हम लोग चिराग पासवान के साथ चट्टान की तरह खड़े हैं और NDA के साथ हैं। यहां कोई खेल नहीं होने वाला है, उनके मंसूबों पर पानी फिर जाएगा। RJD अनाप-शनाप बोलती रहती है। ऐसे में उनके बातों पर ध्यान देने की जरूरत नहीं है।
2 सितंबर से देशभर में शुरू होगा भाजपा का सदस्यता अभियान… सबसे पहले पीएम मोदी बनेंगे मेंबर
चिराग और गृह मंत्री की मुलाकात स्वाभाविक
वहीं, झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जो भी फैसला लेंगे, पार्टी उनका पूरा साथ देगी। हाल ही में अमित शाह और चिराग पासवान की अचानक हुई मुलाकात पर वीणा देवी ने कहा कि चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री हैं और देश के गृह मंत्री से उनकी मुलाकात होना स्वाभाविक है। वहीं, झारखंड में अकेले चुनाव लड़ने के सवाल पर उन्होंने कहा कि चिराग पासवान जो भी फैसला लेंगे, पार्टी उनका पूरा साथ देगी। हाल ही में अमित शाह और चिराग पासवान की अचानक हुई मुलाकात पर वीणा देवी ने कहा कि चिराग पासवान केंद्रीय मंत्री हैं और देश के गृह मंत्री से उनकी मुलाकात होना स्वाभाविक है।
तेजस्वी को धरना देने दीजिए
केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी के आरक्षण पर दिए गए बयान पर उन्होंने कहा कि वह इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहती हैं। वहीं, 1 सितंबर को तेजस्वी यादव के आरक्षण के मुद्दे पर होने वाले धरने पर उन्होंने कहा कि नेता का काम धरना देना है, उन्हें धरना देने दीजिए। उससे कोई फर्क नहीं पड़ता है।