बिहार से वैशाली की सांसद वीणा देवी (Vaishali MP Veena Devi) के पुत्र छोटू सिंह की सड़क हादसे में मौत के बाद एलजेपीआर के राष्ट्रीय अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने मुजफ्फरपुर स्थित उनके आवास पर शोकाकुल परिजनों से मुलाकात कर संवेदनाएं प्रकट की। पार्टी ने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) परिवार शोक संतप्त परिजनों के साथ मजबूती से खड़ा है।
बता दें कि मृतक छोटू सिंह सांसद वीणा देवी और एमएलसी दिनेश सिंह के बड़े बेटे थे। मृतक की पत्नी अनुपमा देवी जिला परिषद की उपाध्यक्ष हैं। घटना के बाद से सांसद आवास पर शोक की लहर दौड़ गई। वहीं शोक व्यक्त करने वालों का तांता लगा हुआ है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
ये हादसा तब हुआ जब छोटू सिंह मुजफ्फरपुर में बाइक से कर्जा स्थित दिनेश्वर पेट्रोल पंप के पास से जा रहे थे, जहां एक अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक में ठोकर मार दी और उनकी मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद सांसद वीणा देवी के आवास पर हजारों की संख्या में शुभचिंतक का तांता लगा है।