लोकसभा चुनाव के पहले चरण में कड़ी सुरक्षा के बीच बिहार की चार सीटों पर आज शुक्रवार, 19 अप्रैल को सुबह 7 बजे से मतदान हो रहा है। प्रदेश में औरंगाबाद, गया, जमुई एवं नवादा में 38 प्रत्याशी मैदान में हैं। एनडीए की तरफ से बीजेपी औरंगाबाद और नवादा सीट पर लड़ रही है, जबकि गया से हम के कैंडिडेट पूर्व सीएम जीतन राम मांझी मैदान में हैं। जमुई सीट पर चिराग के बहनोई अरूण भारती किस्मत आजमा रहे हैं। वहीं, चारों सीट पर इंडिया गठबंधन की तरफ से आरजेडी के कैंडिडेट हैं।
इधर, लोजपा आर के अध्यक्ष चिराग पासवान अपनी जीत को लेकर आश्वस्त दिख रहे हैं। उन्होंने कहा कि एक तरफा माहौल है आज के चुनाव में। खासकर जमुई में जनता का मत एनडीए के पक्ष में जा रहा है। उन्होंने कहा कि मैं पूरे दावे के साथ कह सकता हूं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का नाम, मेरा काम और सीएम नीतीश कुमार की मजबूती, उपेंद्र कुशवाहा और जीतनराम मांझी का सहयोग, यह सभी परिस्थितियां जो बन रही है उससे जमुई की सीट हम बड़े मार्जिन से जीत रहे हैं। उन्होंने कहा कि यही माहौल बिहार की अन्य तीनों सीटों पर भी है।
उन्होंने कहा कि जिस तरह से एनडीए गठबंधन के नेता ने एकजुट और मजबूत होकर अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया है, उससे हम अपनी जीत को लेकर आश्वस्त हैं। उन्होंने कहा कि इंडी गठबंधन के एक भी बड़े नेता अब तक जनता के बीच नहीं गए हैं। सिर्फ अकेले तेजस्वी यादव प्रचार कर रहे हैं। अभी तक कांग्रेस और वाम दल के नेता प्रचार करने नहीं उतरे हैं। स्वाभाविक है उन्हें पता है कि यह चुनाव उनके लिए कठिन है। मुझे पूरी उम्मीद है कि पहले चरण की चारों सीटें हम लोग जीतेंगे।