कर्नाटक के कलबुर्गी में वक्फ बोर्ड (Waqf Board) के कथित अतिक्रमण के खिलाफ साधु-संतों, किसानों और बीजेपी कार्यकर्ताओं के प्रदर्शन पर गुरुवार को केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बयान दिया है। उन्होंने कहा कि एक बात तय है अगर किसी ने किसी के साथ अन्याय किया है, तो भारत के कानून इतने मजबूत हैं कि कोई अन्याय नहीं होगा। आगे उन्होंने कहा कि अगर किसी तरह की धोखाधड़ी या अन्याय वहां हो रहा है, तो इस मामले को गंभीरता से लिया जाएगा और यह सुनिश्चित किया जाएगा कि किसी के साथ ऐसा अन्याय न हो।
सुबह-सुबह सैकड़ों की संख्या में पटना पहुंचे ग्राम रक्षा दल… बढ़ाई गई सीएम आवास की सुरक्षा
वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन
बता दें कि कलबुर्गी में वक्फ बोर्ड के खिलाफ बड़ा विरोध प्रदर्शन देखने को मिल रहा है। कलबुर्गी में साधु-संत, किसान और बीजेपी कार्यकर्ता वक्फ बोर्ड पर अतिक्रमण के कथित आरोप के खिलाफ एकजुट हुए। पूरे कर्नाटक में ये विरोध प्रदर्शन जारी है। बीजेपी ‘नम्मा भूमि, नम्मा हक्कू’ (हमारी भूमि, हमारा अधिकार) के बैनर तले आयोजित राज्यव्यापी आंदोलन का हिस्सा है। बीजेपी ने यह भी दावा किया कि विरोध प्रदर्शनों ने कांग्रेस सरकार पर दबाव डाला है कि वक्फ मामलों से संबंधित जारी नोटिस वापस ले लिया जाए।