प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई वाली राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) सरकार के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट मंगलवार को लोकसभा में पेश किया। इस दौरान सरकार ने बिहार के लिए कई खास प्रोजेक्ट का एलान किया। वहीं विपक्ष बिहार के लिए विशेष राज्य के दर्जे की मांग कर रहा है। केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने विपक्ष पर करारा वार किया है।
केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने कहा कि जो कह रहे हैं कि बिहार को विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिला, ये वही विपक्ष के लोग हैं जिनकी सरकार में, UPA की सरकार में नीति आयोग में इस तरह के प्रावधान किए गए थे जिसके बाद किसी भी राज्य को विशेष राज्य का दर्जा मिलना लगभग नामुमकीन हो गया था। बहरहाल, हमारी मांग थी कि जब तक विशेष राज्य का दर्जा नहीं मिलता हमें विशेष पैकेज दिया जाए। इसके लिए मैं प्रधानमंत्री मोदी और वित्त मंत्री का धन्यवाद करता हूं।
उन्होंने कहा कि बजट में बिहार को बहुत कुछ मिला है। एक्सप्रेसवे, एयरपोर्ट, धार्मिक पर्यटन स्थलों को बढ़ावा, इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने का काम किया है। बाढ़ पर भी बजट में ध्यान रखा गया है जो बिहार की सबसे बड़ी समस्या है। बिहार के लिए खुश करने वाला बजट है। बजट में हर वर्ग का ख्याल रखा गया है। इस बजट में बिहार प्रथम, बिहारी प्रथम को धरातल पर उतारने का प्रावधान किया गया है, जो हमारा संकल्प भी है। यह समावेशी बजट है। चिराग पासवान ने कहा कि विकसित भारत के निर्माण में यह बजट बहुत सहायक सिद्ध होगा।